आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा,पालमपुर
15 फरवरी।राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गढ़ जमूला, सलियाना व शेरा ठाना में केंपस प्लेसमेंट ड्राइव के अंतर्गत सुजुकी मोटर गुजरात द्वारा वीरवार को विभिन्न मैकेनिकल व नॉन मैकेनिकल व्यवसाय में पास आउट अभ्यर्थियों के लिए लिखित व मौखिक साक्षात्कार का आयोजन किया गया, जिसमें कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक महेश राठौर एचआरवीएस की ओर से उपस्थित करुणानिधान व पवन श्रीवास्तव ने आज इस कैंपस को सफल बनाते हुए कहा कि कंपनी के साथ पहले से कार्यरत इस क्षेत्र के युवाओं की कार्यशैली प्रशंसनीय है। इस साक्षात्कार में 30 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। जिन्हें वेतन के रूप में 21500 रुपए मासिक कंपनी द्वारा भुगतान किया जाएगा, जिसमें मेडिकल, ईएसआई, ईपीएफ व अन्य कटौतियों के बाद 15251 रुपए नगद दिए जाएंगे। इस दौरान गढ़ जमूला के प्रधानाचार्य विनोद धीमान, सलियाना के प्रधानाचार्य अनुज शर्मा और शेरा ठाना के प्रधानाचार्य कीरत सिंह व स्टाफ मौजूद रहा।