आवाज़ ए हिमाचल
ऊना। कांग्रेस सरकार का एजेंडा हिमाचल में विकास को आगे बढ़ाना है। यह बात उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने सर्किट हाऊस ऊना व पंजावर में जन समस्याएं सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि भाजपा नेता केंद्र सरकार से मिलकर हिमाचल के साथ भेदभाव करने का लाख प्रयास करवा लें, लेकिन हिमाचल के हक लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार का हनीमून पीरियड अब खत्म हो चुका है। प्रदेश में विकास को गति देने का कार्य आरंभ हो गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखकर विकास को आगे बढ़ाने कार्य कर रही है, जबकि भाजपा नेता षड्यंत्र पर उतारु हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का काम हमेशा षड्यंत्र करना रहा है, जबकि कांग्रेस ने हमेशा विकास को गति देने और जनता से किए वादों को पूरा करने में विश्वास दिखाया है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला ऊना में सडक़ों के निर्माण कार्य व रखरखाब पर 205 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है। जिला में 165 किलोमीटर नई सडक़ों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऊना शहर व आसपास के क्षेत्रों में ड्रेनेज सिस्टम को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शेष रह गए काम की डीपीआर बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। इसके अलावा विभिन्न खडडों के तटीयकरण के प्रोजेक्ट पर भी काम किया जा रहा है। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि जिला ऊना में पेयजल योजनाओं पर भी 487 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है।