आवाज ए हिमाचल
12 सितंबर।हिमाचल प्रदेश में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्वास और राहत कार्यों की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। भाजपा प्रदेश महामंत्री पायल वैद्य ने प्रेसवार्ता में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के लिए 1,500 करोड़ रुपये की विशेष सहायता राशि स्वीकृत की है। यह राशि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण और राहत कार्यों को गति प्रदान करेगी।पायल वैद्य ने कहा कि आपदा से हिमाचल प्रदेश के चंबा, मंडी और कुल्लू जिले सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। फसलों और संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है, वहीं अनेक लोगों की जान भी गई है। केंद्र सरकार इस स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं हिमाचल और पंजाब का दौरा कर प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया है।
केंद्र सरकार ने हिमाचल को 1,500 करोड़ रुपये की सहायता के अलावा पंजाब को भी 1,600 करोड़ रुपये की अंतरिम राहत राशि देने का निर्णय लिया है। यह राशि पंजाब सरकार के आपदा राहत कोष में पहले से मौजूद 12,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त होगी।भाजपा प्रदेश महामंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार भाजपा संगठन और केंद्र सरकार के मंत्रीगण आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सक्रिय सहयोग देंगे। केंद्रीय मंत्रियों को निर्देशित किया गया है कि वे 12 से 15 सितंबर के बीच किसी भी दो दिन प्रभावित जिलों में तहसील स्तर तक चल रहे राहत कार्यों में अपनी उपस्थिति और सहयोग सुनिश्चित करें।
प्रेस नोट के अनुसार, आपदा की स्थिति का जायजा लेने और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा के लिए केंद्र सरकार के सात मंत्री हिमाचल प्रदेश पहुंच रहे हैं। इनमें से दो मंत्री आज ही राज्य में अपने प्रवास पर निकल चुके हैं।सावित्री ठाकुर महिला एवं बाल विकास मंत्री 12–13 सितंबर
स्थान: मनाली
शांतनु ठाकुर (MoS, पोर्ट, शिपिंग एवं जलमार्ग) 12–13 सितंबर
स्थान: बंजार
अजय टम्टा (MoS, हाईवे एवं सड़क परिवहन)
तिथि: 14–15 सितंबर (प्रस्तावित)
स्थान: सिराज, मंडी, कुल्लू
दुर्गा दास उइके (MoS, जनजातीय कार्य)
तिथि: 13–14 सितंबर
स्थान: भटियात, भरमौर
डॉ. सुकांता मजूमदार (MoS, शिक्षा)
तिथि: निर्धारित नहीं
जितिन प्रसाद (MoS, वाणिज्य एवं उद्योग)
तिथि: निर्धारित नहीं
जाधव राव गणपत राव (MoS, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण)
तिथि: निर्धारित नहीं
रिपोर्ट सौंपेंगे प्रधानमंत्री को
पायल वैद्य ने कहा कि सभी मंत्री प्रभावित जिलों का दौरा करने के बाद अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे और उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपेंगे। इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की राहत और पुनर्वास योजनाओं को लागू किया जाएगा।भाजपा प्रदेश महामंत्री ने केंद्र सरकार के इस निर्णय को “दूरदर्शी कदम” बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी और सभी केंद्रीय मंत्रियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की संवेदनशीलता और तत्परता से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों को और गति मिलेगी और यह हिमाचल प्रदेश के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।