आवाज़ ए हिमाचल
04 अक्तूबर । प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत केंद्र सरकार ने हिमाचल के फ्रीज किए ओएमएमएएस पोर्टल के खाते बहाल कर दिए हैं। निर्धारित समय पर कार्य पूरा न होने के कारण इन्हें जुलाई 2021 में बंद किया गया था। अब इन्हें 15 अक्तूबर तक खोल दिया है। अब इनमें नया ब्योरा अपलोड किया जा सकेगा।
अब केंद्र सरकार ने फेज वन और फेज टू सड़कों का काम पूरा करने के लिए 31 मार्च 2022 तक पूरा करने को कहा है।साथ ही केंद्र ने शर्त लगाई है कि अगर निर्धारित समय में यह काम पूरा नहीं होता है तो प्रदेश सरकार खुद लागत वहन करनी होगी। हिमाचल प्रदेश में सैकड़ों सड़कें फॉरेस्ट क्लीयरेंस और जमीन न मिलने
और विभागीय लापरवाही के चलते रोक दी गई थीं। हिमाचल प्रदेश में कई कारणों से फंसीं सड़कों के निर्माण को केंद्र सरकार ने अंतिम मोहलत अब 31 मार्च 2022 दी है।पीएमजीएसवाई फेज-एक और फेज-दो के तहत मंजूर इन सड़कों को एक अप्रैल, 2022 तक हर हाल में पूरा करना होगा।