आवाज़ ए हिमाचल
11 दिसंबर। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर फैले डर के बीच केंद्र सरकार ने शुक्रवार को लोगों को लापरवाही न बरतने की हिदायतें दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वांइट सेक्रेटरी लव अग्रवाल के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया है कि जनस्वास्थ्य उपायों का पालन जारी रखा जाए। टीकाकरण के अलावा पर्याप्त सावधानियां बरती जाएं। लापरवाहियों की वजह से ही यूरोप में,
संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है। वहीं नीति आयोग के सदस्य डा. वीके पॉल ने कहा कि जहां तक जहां तक सुरक्षा क्षमता का सवाल है हम अब जोखिम भरे और अस्वीकार्य स्तर पर काम कर रहे हैं। मास्क का इस्तेमाल कम हो रहा है। हमें यह नहीं भूलना है कि टीकाकरण और मास्क दोनों अहम हैं। आंकड़ों ने बताया है कि देश में शुक्रवार सुबह तक ओमिक्रॉन वेरिएंट के 25 केस सामने आए हैं।