आवाज़ ए हिमाचल
30 सितम्बर । बीते दिन पीएम-पोषण योजना की शुरुआत की। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में योजना को मंजूरी मिली है। 1.31 लाख करोड़ रुपए की इस योजना से देश भर के 11.2 लाख से अधिक सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्रों को फायदा मिलने की उम्मीद की जा रही है।
इस योजना के दायरे में अब एक से पांच साल तक के बच्चे भी आएंगे। मिड-डे मील योजना का लाभ छह से 14 साल तक के बच्चों को मिलता था, लेकिन अब पीएम-पोषण योजना के तहत दोनों वर्ग के बच्चों को दोपहर का भोजन दिया जाएगा। इस योजना का बोझ केंद्र और राज्य सरकार मिलकर उठाएंगे।