आवाज़ ए हिमाचल
04 जुलाई । केंद्र सरकार द्वारा रेंट कंट्रोल एक्ट में संशोधन के पश्चात अब हिमाचल सरकार भी रेंट कंट्रोल एक्ट में संशोधन की तैयारी में है। एक्ट में संशोधन के मद्देनजर सरकार ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी आगामी 31 जुलाई तक सरकार को रिपोर्ट देगी जिसे आगे केंद्र को भेजा जाएगा।
रिपोर्ट के अध्ययन के बाद अगर आवश्यक पड़ा तो प्रदेश में रेंट कंट्रोल एक्ट में संशोधन किया जाएगा। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज के अनुसार केंद्र के मॉडल रेंट कंट्रोल एक्ट के अध्ययन के लिए कमेटी का गठन किया गया है। 2 जून को केंद्र सरकार ने केंद्रीय रेंट कंट्रोल एक्ट में संशोधन को मंजूरी दी थी।