आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, शाहपुर। नूरपुर में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग द्वारा एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। विभाग के चेयरमैन मेजर जनरल ( सेवानिवृत) धर्मवीर सिंह राणा ने सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया तथा कांगड़ा-चंबा के प्रभारी बेनी प्रसाद ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
धर्मवीर सिंह राणा ने इस मौके पर पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही अग्निवीर योजना को बंद कर दिया जाएगा व सेना में पुरानी भर्ती प्रक्रिया को बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने अग्निवीर योजना को लागू करके युवा वर्ग के साथ छला किया है। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना लागू होने से हिमाचल का कोटा बहुत कम हो गया है जिसका नुक्सान हिमाचल प्रदेश को उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नूरपुर में पूर्व सैनिकों को कैंटीन व ईसीएच की सुविधा नहीं मिल रही है। उन्होंने पूर्व सैनिकों को विश्वास दिलाया कि उनकी मांगों को प्रभावशाली ढंग से सरकार को समक्ष उठा कर इनका समाधान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नूरपुर में केंद्रीय विद्यालय खोलने का मामला भी सरकार के समक्ष उठाया जाएगा। उन्होंने पूर्व सैनिकों से आह्वान किया कि वह अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं क्योंकि पूर्व सैनिकों के हितों की सुरक्षा के लिए कांग्रेस को बूथ स्तर पर मजबूर करें क्योंकि पूर्व सैनिकों को न्याय सिर्फ कांग्रेस ही दे सकती है। इस मौके पर कांगड़ा – चंबा के प्रभारी बेनी प्रसाद ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए पूर्व सैनिक अभी तैयारी में जुट जाएं।
इस मौके पर धर्मवीर सिंह राणा ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं को भी सुना। सम्मेलन में गेंही लगोड़ पंचायत की प्रधान आशा देवी, नूरपुर ब्लॉक पूर्व सैनिक विभाग के अध्यक्ष हरनाम सिंह, महासचिव शाम सिंह, सचिव त्रिलोक चंद व पर प्रधान पुन्नू राम सहित पूर्व सैनिक मौजूद रहे।