आवाज़ ए हिमाचल
16 अप्रैल। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र ने हिमाचल प्रदेश सरकार से 250 वेंटिलेटर वापस मांग लिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से प्रदेश सरकार को इसके बारे में मेल जारी की गई है। कहा गया है कि इन वेंटिलेटर को अस्पतालों में इस्तेमाल न किया जाए। गौर हो कि कोरोना के चलते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश को अब तक 750 वेंटिलेटर दिए हैं। केंद्र ने प्रदेश सरकार से 250 वेंटिलेटर इस्तेमाल न करने को कहा है।
केंद्र से मेल आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 250 वेंटिलेटर पैक कर स्टोर में रख दिए हैं। आगामी आदेश तक इन्हें अपने पास सुरक्षित रख लिया है। विभाग की माने तो प्रदेश में जिस तरह कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और अस्पतालों में गंभीर मरीजों का आना जारी है, इसके चलते वेंटिलेटर की कमी आ सकती है। सूत्र बताते है कि दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात जैसे राज्यों में कोरोना ने विकराल रूप धारण कर रखा है। ऐसे में इन वेंटिलेटर को इन राज्यों में भेजा जा सकता है। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि ये वेंटिलेटर कम क्षमता के हैं।