आवाज़ ए हिमाचल
13 अक्तूबर । देश में बिजली संकट के दावों के बीच ऊर्जा मंत्रालय ने सभी राज्यों को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने बढ़ती कीमतों का फायदा उठाने के इरादे से पावर एक्सचेंजों को बिजली बेची, तो केंद्रीय उत्पादकों की ओर से मिलने वाली बिजली में कटौती की जाएगी। वैश्विक स्तर पर बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद, भारत में पिछले कई,
दिनों से कोयले की कमी के कारण कुछ पावर प्लांटों के बंद होने की खबर आ रही है । इस बीच कुछ राज्य ऐसे हैं जो अपने उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति करने की बजाय कटौती कर रहे हैं और ऊंचे दामों पर पावर एक्सेंजों को बिजली बेच रहे हैं। ऐसा करने के लिए राज्य केंद्र की तरफ से मिल रही बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं।
अब ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार अगर राज्य अपने उपभोक्ताओं को बिजली न देकर ऊंचे दामों पर पावर एक्सेंजों को बिजली दे रहे हैं, तो ऐसे राज्यों को आबंटित की गई बिजली वापस लेकर जरूरतमंद राज्यों को दी जाएगी।