आवाज ए हिमाचल
10 जनवरी।केंद्रीय सहकारी बैंक समिति की शाखा लपिया लपियाणा के तत्वाधान में निवार्ड द्वारा प्रायोजित वित्तीय साक्षरता अभियान का आयोजन किया गया।इस दौरान लोगों को बचत खाता और उससे जुड़े फायदों से अवगत कराया गया।बैंक में उपलब्ध विभिन्न योजनओं जैसे की प्रधानमंत्री जीवन ज्योती,सुरक्षा योजना, जन धन योजना, मुद्रा योजना, अटल पेंशन योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त लोगों को डिजिटल माध्यमों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए तथा धोखाधड़ी से बचने के लिए भी जागरुक किया गया।इस अभियान के दौरान बैंक की तरफ से शाखा प्रबंधक बीएस चौधरी,असिस्टेंट मैनेजर नसीब कुमार,विक्रांत कुमार,पंकज कुमार,पंचायत प्रधान किक्कर सिंह,उप प्रधान लेख राज,वार्ड सदस्य वीना देवी,रेखा देवी, पुन्या देवी,रेखा देवी, चंडी दत्त सहित कई लोग मौजूद रहे।