मनीष कोहली, शाहपुर
16 दिसंबर। कन्फेडरेशन ऑफ एक्स पैरामिलेट्री फोर्स कि नेशनल कांफ्रेंस कनफेडरेशन ऑफ एक्स पैरामिलेट्री फोर्स वेलफेयर एसोसिएशन की नेशनल कॉन्फ्रेंस 14 दिसंबर 2021 को कांस्टीट्यूशन क्लब दिल्ली में आयोजित की गई। जिसमें देश के सभी प्रदेशों से पैरामिलिट्री संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। हिमाचल प्रदेश के चीफ पेट्रन एवम राष्ट्रीय संयोजक एवं जिला कांगड़ा अध्यक्ष एम एल ठाकुर ने बताया कि इस अवसर पर कांफ्रेंस में भाजपा के सांसद सुमेधानंद सरस्वती , सांसद सत्यपाल सिंह ओर पूर्व मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कान्फ्रेंस को,
संबोधित किया और सभी ने संगठन की पूरी मांगों को जायज बताया व सहमति जताते हुए कहा कि जल्दी ही इन मांगों को केन्द्र सरकार के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने बताया केंद्रीय सरकार के प्रतिनिधि कन्फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मांगों के सिलसिले में मुलाकात करवायेंगे। एम एल ठाकुर ने बताया कि कन्फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने 11 दिसंबर को भी केंद्रीय गृह मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात कर अपनी सभी मांगो को रखा था ओर विस्तार से चर्चा की गई थी। उस पर बताया था कि पैरामिलिट्री सदस्यों की मांगों के प्रति सरकार गंभीर है।
उन्होंने बताया कि उनकी मुख्य मांगों में ग्रामीण इलाकों तक स्वास्थ्य सुविधा, पैरामिलिट्री कैंटीनों को जीएसटी में छूट देना, पैरामिलिट्री कल्याण बोर्ड का जिला स्तर पर गठन, पेंशन व्यवस्था, सेंट्रल सिविल सर्विस नियम की जगह पैरामिलिट्री सेवा- पेंशन सर्विस रूल बनाना इत्यादि मांगों का मांगपत्र सौंपा गया है । उन्होंने कहा की उम्मीद है जल्द ही सकारात्मक माहोल में संगठन प्रतिनिधि मंडल की जल्द मुलाकात होगी ओर सरकार अपना दायित्व निभाने में कोई कमी नहीं रखेंगी। इस दौरान एम एल ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश से 60 सदस्यों का प्रतिनिधित्व किया ।