आवाज़ ए हिमाचल
29 जून । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना महामारी के कारण धीमी पड़ रही अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए स्वास्थ्य पर्यटन कृषि और रोजगार के क्षेत्र में 6.28 लाख करोड़ रुपए का निवेश करने और नए सुधारों तथा रियायतों का ऐलान किया है। श्रीमती सीतारमण ने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में आठ राहत उपायों का ऐलान किया।
इन उपायों से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी तथा लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने 1.1 लाख करोड़ रुपए का कोष क्रेडिट गारंटी योजना के लिए आबंटित किया है।
आठ महानगरों को छोड़कर दूसरे शहरों में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे के लिए सरकार 50 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी। इसमें अधिकतम 7.95 फीसदी ब्याज होगा और इस ऋण पर सरकार की गारंटी भी होगी।