आवाज ए हिमाचल
24 जून। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मनाली-लेह के बीच चार टनल बनाई जाएंगी। शिंकुला, बारालाचा, तंगलंगला और लाचुंगला में इन सुरंगों का निर्माण किया जाएगा। पांच दिवसीय दौरे पर कुल्लू पहुंचे नितिन गडकरी ने गुरुवार को अटल टनल का निरीक्षण किया। टनल का दौरा करने के बाद केंद्रीय मंत्री मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ नग्गर पहुंचे। गडकरी मनाली के नग्गर में मुख्यमंत्री के साथ एक समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें एनएचएआई के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इसमें मुख्यमंत्री जिला कुल्लू की जलोड़ी और भूभू टनल सहित कई हाईवे को उनके समक्ष रखेंगे।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी आज प्रदेश की 6155 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मनाली से वर्चुअल माध्यम से प्रदेश को हजारों करोड़ रुपये के तोहफे देंगे। इसमें कई एनएच हाइवे सहित कई बड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं। इसके अलावा वह मनाली में फोरलेन पुल का भी उद्घाटन करेंगे। 25 और 26 जून के दिनों को रिजर्व रखा गया है। जिले के लोगों को भी केंद्रीय मंत्री के दौरे से बड़ी उम्मीदें हैं।