: पत्रकारों की समस्यायों को लेकर की चर्चा
आवाज ए हिमाचल
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश जर्नलिस्ट यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय सूचना एवम प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से बिलासपुर दौरे में मिला। उन्होंने इस दौरान प्रदेश भर में पत्रकारों को आ रही विभिन्न समस्यायों को लेकर उनसे चर्चा की। उन्होंने बताया कि समय के बदलाव के साथ साथ पत्रकारिता के स्वरुप में भी बहुत से बदलाव आ रहे हैं। प्रिंट मीडिया से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद अब डिजिटल मीडिया भी बहुत तेजी से अपना पांव पसार रहा है । ऐसे में केंद्र सरकार इस पर विचार करे। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पत्रकारिता के नाम पर व्यवसाय शुरू हो चुका है जिस पर अंकुश लगाया जाना बहुत जरूरी हो चुका है। उन्होंने बताया कि पत्रकारिता के नाम पर धंधा करने वालों के कारण सही और गलत पत्रकारों में भेद नहीं दिखता जिससे सही पत्रकारों की मान मर्यादा को ठेस पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक जिला और उपमंडल स्तर पर पत्रकारों को मान्यता देने संबधी नियमो में बदलाव करने की भी आवश्यकता है ।इसी के साथ प्रदेश के पत्रकारों को भी केंद्र की पीआईबी मान्यता प्रदान की जाए जिससे उन्हें भी सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने बताया कि यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया साधनों पर इस समय पत्रकारिता के नाम पर गंदा पोर्न कंटेंट परोसा जा रहा है जिस का समाज पर भी बुरा असर पड़ रहा है और पत्रकारिता की गरिमा भी मिट्टी मिल रही है। ऐसे में केंद्र सरकार को समय रहते कठोर कदम उठाए जाने की भी आवश्यकता है। वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश जर्नलिस्ट यूनियन द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया और भविष्य में हिमाचल के पत्रकारों के कल्याण के लिए नई योजनाएं शुरू करने का भी आश्वासन दिया।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश जर्नलिस्ट यूनियन के उपाध्यक्ष अरुण डोगरा, महासचिव प्रविंद्र शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अजय उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार बंसीधर शर्मा और अनूप शर्मा, बरमाना प्रेस क्लब अध्यक्ष कश्मीर ठाकुर, राजेश मिश्रा आदि अन्य पत्रकार भी उपस्थित रहे।