केंद्रीय बजट का प्रचार करने हिमाचल आएंगे भाजपा के कई बड़े नेता

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

10 फरवरी।भाजपा प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि केन्द्रीय बजट ऐतिहासिक बजट है। केंद्र सरकार ने केंद्रीय बजट 2025 में समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा है। उन्होंने कहा कि भाजपा आगामी दिनों में प्रदेश से लेकर जिला और मंडल स्तर तक बजट का जम कर प्रचार-प्रसार करेगी।केन्द्र के नेता एवं सांसद संसदीय स्तर पर विभिन्न समारोहों में भाग लेंगे, जहां वे केंद्रीय बजट के संबंध में प्रेस वार्ता को भी संबोधित करेंगे। सांसद नरेश बंसल धर्मशाला में उपस्थित रहेंगे, इसी प्रकार भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग मंडी में उपस्थित रहेंगे तथा राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू केंद्रीय बजट पर आगामी कार्यक्रम के लिए शिमला में उपस्थित रहेंगे। जिला मुख्यालयों पर जिला स्तरीय प्रेस कॉन्फ्रेंस और कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि बजट में देश की आर्थिक गति को बढ़ाने के लिए चार प्रमुख स्तंभों की पहचान की गई है- कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात। ये क्षेत्र लक्षित सुधारों और रणनीतिक सरकारी हस्तक्षेपों से प्रेरित होकर विकास इंजन के नए और शक्तिशाली रूप में कार्य करेंगे। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं के 500,000 नए उद्यमियों को लक्षित करने वाली एक नई योजना अगले 5 वर्षों में 20 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान करेगी। इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय विनिर्माण मिशन छोटे, मध्यम और बड़े उद्योगों को वैश्विक मूल्य श्रृंखला में एकीकृत करके ‘मेक इन इंडिया’ पहल को आगे बढ़ाएगा, जिसमें भारत को खिलौना निर्माण के लिए एक वैश्विक केंद्र बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मिशन का उद्देश्य जलवायु के अनुकूल विकास के लिए स्वच्छ तकनीक निर्माण पर ध्यान केंद्रित करना और मांग वाली नौकरियों के लिए भविष्य के लिए तैयार कार्यबल की सुविधा प्रदान करना है। “सबका विकास” की थीम पर केंद्रित, केंद्रीय बजट 2025-26 “विकसित भारत” के लक्ष्य तक पहुँचने की यात्रा में एक महत्वपूर्ण इंजन के रूप में लोगों, अर्थव्यवस्था और नवाचार में निवेश के महत्व पर जोर देता है। तदनुसार, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुलभ बनाकर देश में कौशल अंतर को कम करने के लिए, शिक्षा मंत्रालय को 2024-2025 के बजट अनुमान से 6.22 प्रतिशत अधिक, ₹1,28,650 करोड़ आवंटित किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *