आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तहत आने वाले राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम ने विभिन्न राज्यों में एनसीएपी कंसल्टेंट ए, बी और सी के 74 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ऐसे में अगर आप भी इन पदों पर भर्तियों के लिए इच्छुक और योग्य हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर दस अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, ये भर्तियां संविदा के आधार पर की जाएगी। नोटिफिकेशन के मुताबिक शुरुआती नियुक्ति एक साल के लिए होगी। जरूरत पडऩे पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवाओं का कार्यकाल बढ़ाया भी जा सकता है।
चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्तियां दिल्ली में की जाएगी। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को संबंधित विषय में ग्रेजुएशन होने के साथ तीन साल का अनुभव भी होना चाहिए। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 65 वर्ष तक रखी गई है। चयनित अभ्यर्थियों को 60 हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक की सैलरी दी जाएगी। साथ ही अभ्यर्थियों को अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।