केंद्रीय टीम ने मनाली-मणिकर्ण में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

Spread the love

कुल्लू में 728 करोड़ का नुकसान

आवाज़ ए हिमाचल 

कुल्लू। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वित्तीय सलाहकार रविनेश कुमार के नेतृत्व वाली चार सदस्यीय अंतर मंत्रालय केंद्रीय टीम ने गुरुवार को कुल्लू जिले में बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया। सुबह आठ बजे पहले टीम ने उपायुक्त कार्यालय में डीसी सहित सभी अधिकारियों के साथ बैठक की। उसके बाद कुल्लू से लेकर मनाली व मणिकर्ण घाटी तक सभी प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। गुरुवार सुबह पहले दिन टीम द्वारा भुंतर, भूतनाथ पुल, बाशिंग, पतलीकूहल, सेउबाग पुल, डोलुनाला, जगतसुख, हथिथान व मनाली तथा कसोल तक का दौरा किया गया। शुक्रवार को टीम सैंज का दौरा करेगी। टीम ने प्रभावित परिवारों से बातचीत की। इसके अलावा उन्होंने सडक़, पुल, पेयजल और विद्युत समेत अन्य परियोजनाओं को पहुंचे नुकसान का आकलन किया। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि अभी तक जिले में उच्चतर शिक्षा विभाग में 17 उच्च विद्यालय , 30 उच्च माध्यमिक विद्यालयों को मिलाकर कुल 47 स्कुल भवनों को क्षति पहुंची है। कुल नुकसान का आंकलन आठ करोड़ 36 लाख रूपये का है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग में 71 प्राथमिक, दो माध्यमिक विद्यालय सहित बीइओ कार्यालय निरमंड को क्षति पहुंची है। कुल नुकसान का आकलन दो करोड़ 35 लाख रुपए का हुआ है। सभी विभागों को मिलाकर जिले में अभी तक कुल 72808.58 लाख रुपए का नुकसान का आकलन किया गया है। पीडब्ल्यूडी वृत्त कुल्लू में 27525 लाख, जल शक्ति विभाग कुल्लू में 33041.8 लाख का नुकसान हुआ है। बिजली बोर्ड को 3769.08 लाख, बागबानी विभाग को 2682.43 लाख, कृषि विभाग 2338.25 लाख, पशुपालन विभाग को 126.53 लाख, डीआरडीए में 2228 लाख, एमसी कुल्लू में 138.3 लाख, मनाली में 108 लाख, नगर पंचायत भुंतर में 400 लाख, निरमंड में 43.20 व बंजार में 84 लाख का नुकसान का आकलन किया गया है।

adds

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *