आवाज़ ए हिमाचल
09 सितम्बर । सोलन के कसौली स्थित केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला द्वारा विभिन्न उत्पादकों द्वारा विनिर्मित स्पूतनिक-वी, कोवीशील्ड तथा को-वैक्सीन की लगभग 90 करोड़ डोज अभी तक सफलतापूर्वक परीक्षण कर रिलीज की जा चुकी हैं जो कि कोरोना वाइरस की रोकथाम के लिए एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धी माना जा सकता है।
इस प्रयोगशाला में काम करने वाले वैज्ञानिक सही मायनों में कोरोना वारियर्ज हैं जो इस महामारी के समय न केवल खुद को सुरक्षित रखा अपितु प्रयोगशाला के संचालन में किसी भी प्रकार का गतिरोध उत्पन्न नहीं होने दिया।