कृषि विश्‍वविद्यालय पालमपुर के 11 विभागों के नहीं बदले जाएंगे अध्यक्ष

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

15 फरवरी। कृषि विश्वविद्यालय में 11 विभागों में वर्तमान अधिकारी ही विभागाध्यक्ष का दायित्व जारी रखेंगे। कार्य अवधि समाप्त होने के बाद भी इन सभी 11 विभाग अध्यक्षों को अपना कार्य जारी रखने के आदेश विश्वविद्यालय से जारी हो गए हैं। सभी वैज्ञानिक एवं प्राध्यापक अपने नियमित कार्यों के अतिरिक्त विभागाध्यक्ष का कार्य भी देख रहे थे। नियुक्ति जारी रहने से संबंधित आदेश विश्वविद्यालय की ओर से कर दिए गए हैं। हालांकि कुलपति प्रोफेसर एचके चौधरी स्वयं भी कृषि महाविद्यालय के जैनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग विभाग में अध्यक्ष का दायित्व संभाले रहेंगे। वहीं पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय के कार्यकारी अधिष्ठाता डॉ. मनदीप शर्मा, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय में वेटर्नरी माइक्रो बायोलॉजी विभाग के अध्यक्ष का दायित्व जारी रखेंगे।

इसी प्रकार कार्यकारी पुस्तकालय अध्यक्ष एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ. सुरेश कुमार एग्रोनॉमी विभाग के अध्यक्ष बने रहेंगे। इसी कड़ी में पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय में वैटर्नरी सर्जरी एंड रेडियोलॉजी विभाग में डॉ. आदर्श कुमार यथावत विभागाध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे, जबकि सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में फूडसाइंस न्यूट्रीशन एंड टेक्नोलॉजी विभाग के अध्यक्ष के रूप में डॉ. संगीता सूद दायित्व संभालेंगी।इसी प्रकार कृषि महाविद्यालय के मृदा विज्ञान विभाग में डॉ. वीके शर्मा, वेजिटेबल साइंस एंड फ्लोरीकल्चर में अखिलेश शर्मा, एंटोमोलॉजी में डॉ. आरएस चंदेल, एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग में डॉ. आरके गुप्ता तथा हॉर्टीकल्चर एवं एग्रो फोरैस्ट्री में डॉ. सुरेश कुमार उपाध्याय विभाग अध्यक्ष का कार्य देखते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *