कृषि मंत्री ने डोल पंचायत ने 1.15 करोड़ से बनने वाले सामुदायिक भवन का किया शिलान्यास

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

31 जनवरी।कृषि व पशु पालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने आज शुक्रवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत डोल में सामुदायिक भवन का विधिवत शिलान्यास किया। 1.15 करोड़ की लागत से बनने वाले इस मॉडर्न सामुदायिक भवन में पंचायत घर,कम्युनिटी हॉल और लाइब्रेरी की व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। ग्राम पंचायतों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है।सामुदायिक भवन का निर्माण भी इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास को प्राथमिकता देते हुए बुनियादी ढांचे के विकास,कृषि सुधार,पशुपालन,सिंचाई,स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता से संबंधित विभिन्न योजनाओं पर कार्य कर रही है। सरकार का लक्ष्य है कि हर गांव में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों को पार्टी लाइन से ऊपर उठ कर निष्पक्ष भाव से क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करना चाहिए।
कृषि मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क- पुलों का निर्माण,बिजली सुधार,पेयजल व सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के कार्य किये जा रहे हैं। किसानों और पशुपालकों के लिए योजनाएं लागू की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गांवों के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण जनता को आत्मनिर्भर बना कर ही उनके जीवन स्तर में सुधार लाया जा सकता है। किसान खेती की तरफ लौटें इसके लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। किसानों को रसायन मुक्त खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उनसे मक्की और गेहूँ की फसल को क्रमशः 30 व 40 रुपये की एमएसपी पर खरीदा जा रहा है।उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती और पशुपालन संबद्ध गतिविधियां हैं,इसीलिए पशुपालकों से दूध की खरीद भी एमएसपी के तहत की जा रही है।साथ में 300 रूपये क्विंटल की दर से जैविक खाद भी खरीदी जा रही है ताकि किसानों के हाथों में पैसे आए और उनके जीवन स्तर में सुधार आये।
इस अवसर पर कृषि मंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा रखी मांगों को भी पूरी करने का आश्वासन दिया।


कृषि मंत्री ने सामुदायिक भवन के लिए भूमि दानकर्ता चंपा देवी पत्नी स्वर्गीय जगीर सिंह को सम्मानित कर उनका आभार व्यक्त किया।
समारोह के उपरांत उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस मौके पर बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता विशाल पत्रवाल,ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज के एसडीओ अमन रिहालिया, बीडीओ मनोज शर्मा,जल शक्ति विभाग के एसडीओ विजय नाग,नायब तहसीलदार कुविंद्र, कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी,ओबीसी संगठन के पूर्व उपाध्यक्ष अश्वनी चौधरी,बीडीसी सदस्य कुसुम लता,डोल पंचायत प्रधान शालु देवी,उपप्रधान साधु राम,ब्लॉक यूथ प्रेसिडेंट सोनू धीमान,भूमि दानकर्ता चंपा देवी,अन्य पंचायतों के प्रतिनिधि तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *