कूंर पंचायत के गलोटी गांव में 3 दिवसीय त्रिदेवी जातर मेला आज से 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू सूर्यवंशी, कूंर (चंबा)। विधानसभा हलका भरमौर के गैर जनजातीय क्षेत्र की ग्राम पंचायत कूंर के  गलोटी गांव में स्थित त्रिदेवी मंदिर के प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय जातर मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 22 अगस्त (आज) से शुरू होगा और 24 अगस्त तक चलेगा।

त्रिदेवी मेला कमेटी के प्रधान सज्जन राम ने बताया कि भरमौर के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक प्रकाश चंद भारद्वाज आज मेले का शुभारंभ करेंगे। मेले के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही खेलकूद प्रतियोगिताएं भी होंगी। वहीं, दूसरे दिन गद्दी नृत्य डंगी के साथ ही स्कूली बच्चों के कार्यक्रम भी होंगे।

उन्होंने बताया कि मेले के दूसरे दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षक बलदेव सिंह करेंगे। इसके बाद शाम 7:30 बजे रात्रि कार्यक्रम का शुभारंभ होगा जिसमें लोक कलाकार मनीष शर्मा मन्ना, मनीष कूंरा वाला लोगों का मनोरंजन करेंगे। इसके बाद 8:30 बजे रात्रि कार्यक्रम का शुभारंभ होगा, जिसमें हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक अजय भरमौरी लोकगीतों से लोगों का मनोरंजन करेंगे।

उन्होंने बताया कि 24 अगस्त को ग्राम पंचायत कूंर की प्रधान कल्पना देवी मेले का समापन अवसर पर मुख्य अतिथि होंगी। शाम 7:30 बजे से 8:30 बजे तक लोक कलाकार प्रवीण भारद्वाज पहाड़ी गीतों से लोगों का मनोरंजन करेंगे। 8:30 से 11:30 तक स्टार नाइट का कार्यक्रम है, जिसमें हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक बहादुर भारद्वाज लोगों के बीच अपनी प्रस्तुति देंगे और लोगों का मनोरंजन करेंगे।

त्रिदेवी मेला कमेटी के प्रधान सज्जन राम, उप प्रधान किशोरी लाल और सचिव संदीप सिंह ने बताया कि  मेले के संबंध में तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लोगों के सहयोग से इस बार भी यह  जातर मेला धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में मेले में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *