30 जनवरी : बीते कुछ समय से विमानों को मिल रही धमकियों के बीच एक और मामला सामने आया है। कुवैत से दिल्ली आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को बम से उड़ाने और हाईजैक करने की धमकी मिलने के बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
सूत्रों के अनुसार विमान में एक टिशू पेपर पर लिखा धमकी भरा नोट मिला, जिसमें फ्लाइट को हाईजैक कर उड़ाने की बात कही गई थी। इसके बाद सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान को सुरक्षित उतारा गया। फ्लाइट में सवार सभी 180 यात्रियों और उनके सामान की सघन जांच की गई।
बम निरोधक दस्ते और सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की पूरी तलाशी ली, हालांकि अब तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद प्रोटोकॉल के तहत आगे की कार्रवाई जारी है। इस घटना के चलते दिल्ली जाने वाली उड़ान में करीब दो घंटे की देरी हो सकती है।