05 मार्च। एनएचपीसी की पार्वती चरण तीन परियोजना में हुए स्टेटर बार घोटाले मामले में अब पुलिस ने पांचवे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान 59 वर्षीय कुलदीप सिंह पुत्र गरदयाल सिंह निवासी चकमौर साहब जिला रोपड पंजाब के रूप में हुई है।धोखाधड़ी के मामले में व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस घटना में व्यक्ति संलिंप्त पाया गया है जिसके आधार पर पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी की है। लगातार पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हालांकि अभी कई अन्य अधिकारियों के गिरफ्तार होने की भी संभावना है लेकिन अभी तक की जांच में पुलिस ने पांच अधिकारियों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है। अभी इस मामले में एक अधिकारी और एक कर्मचारी जमानत पर है जमानत याचिका खारिज होने पर इनकी भी गिरफ्तारी हो सकती है।
एनएचपीसी (राष्ट्रीय जल विद्युत निगम) द्वारा जिला कुल्लू के सैंज बिहाली में स्थित हुए 1.23 करोड़ रूपये के 58 स्टेटर बार उपकरण घोटाले में चार अधिकारियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार किया था इसमें एक भेल कंपनी का अधिकारी भी था चारों को बेल बाउंड पर जमानत दे दी गई जबकि इनके ब्यान के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को पांचवा कथित आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्र बताते हैं कि इसमें कई और अधिकारी भी नप सकते हैं। लिहाजा देश को रोशन करने वाले एनएचपीसी कंपनी में हुए घोटाले का पर्दा उठते ही यहां पर अधिकारियों के होश उड़ गए हैं।जांच में खुलासा हुआ है कि स्टेटर बार एक नामी कंपनी बीएचईएल (भारत हेवीइलेक्ट्रिक्स लिमिटेड) से आने थे। यह किमती स्टेटर बार यहां पर पहुंचे ही नहीं थे। इस पर शातिरों ने कई हथकंड़े अपनाए और फर्जी बिल भी तैयार किए। इतना ही नहीं अधिकारियों ने बचने के लिए चोरी होने की रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी। उधर मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह का कहना है कि एनएचपीसी के घोटाले मामले में पांचवे व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है। न्यायालय में पेश करने की तैयारी चल रही हैं।