कुल्लू ज़िला की 235 पंचायतों के लिए प्रधान पद का रोस्टर जारी:80 पंचायतें सामान्य महिलाओं के लिए आरक्षित

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

ब्यूरो,कुल्लू

14 दिसंबर।हिमाचल के कुल्लू जिले में पंचायत चुनावों को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। सोमवार देर शाम को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कुल्लू ने जिला कुल्लू की 235 पंचायतों के लिए प्रधान पद का रोस्टर जारी कर दिया है। जिले में 80 पंचायतों को महिला के लिए आरक्षित किया गया है। जबकि 82 पंचायतों को पुरुष के लिए ओपन रखा गया है। इसके अलावा अनुसूचित जाति महिला के लिए 36 पद आरक्षित और अनुसचित जाति पुरुष के लिए 33, अनुसूचित जनजातीय महिला को दो और अनुसचित जनजातीय पुरुष के लिए दो पद रखे गए हैं। अनुसूचित जाति पद के लिए बंजार विकास खंड की कोठी चैहणी, गोपाल, तांदी, कोटला, नोहांडा, निरमंड खंड की भालसी, बखन, घाटू, नोर, दुराह, राहनू, खरगा, कुल्लू विकास खंड की तलाड़ा, बजौरा, बस्तोरी, मंझली, पारली, बल्ह, रैला-दो, बरशैणी, शिल्लीहार तथ माशना, नग्गर खंड में नसोगी, हुरंग, शनाग, हलाण-एक, जगतसुख, आनी खंड की मुंडदढ़, आनी, फनौटी, लझेरी तथा बटाला को आरक्षित किया गया है।अनुसूचित महिला वर्ग में बंजार के तहत शिल्ली, चकुरठा, बनोगी, सजवाड़, शैंशर, दुशाहड़, निरमंड में बड़ीधार, कोट, त्वार, देहरा, बाड़ी, अरसू, लोट तथा सरगा,कुल्लू खंड में कसोल, बल्ह-दो, दियार, जरी, रैली, न्यूल, मानगढ, दनोगी, कोठीसारी, फलाण, नग्गर खंड में चचोगा, अरछंडी, करजां, चंसारी, सरसेई, हलाण-दो तथा आनी खंड में तलूणा, खनी, खनाग, च्वाई, देउठी, नम्होंग शामिल की है। नग्गर खंड की अनुसूचति जनजाती महिला के लिए ग्राहण व मंडलगढ़ और अनुसूचति जनजाती पुरुष के शलीन और नेउली, महिला ओपन के लिए कंडीधार, गाड़ापारली, पेखड़ी, कलवारी, शांघड, सुचैहण, शरची, बाहू, देउठा, खडागाड़, मशियार, धाउगी, बलागाड़, सराज, निरमंड खंड में तूनन, डीम, शशवी, जुआगी, पोषना, चायल, गमोग और ब्रो, कुल्लू विकास खंड में पुंथल, मझाट, मशगां, रतोचा, डघीलग, बंदरोल, भलाण-एक, जरड़ भुट्टी कलोनी, नलहाच, मणिकर्ण, सचानी, शमशी, तेगूबेहड, हुरला, बाशिंग, बनोगी, खड़ीहार,शाट, भुईन, छैंउर, भूमतीर, माहौल, चौंग, भल्याणी, डुखरीगाहर, ज्येष्टा तथा ब्राह्मण, नग्गर खंड में कटराईं, देवगढ़, मनाली, बड़ाग्रां, तलोगी, जाणा, काइस, प्रीणी, वशिष्ठ, पलचान, रियाड़ा, लंराकेलो, सेउगी, दुआड़ा, पिछलीहार, ब्राण, शिरढ़ और नथान, आनी खंड में कराणा-एक, करशैइगाड़, कोहिला, रोपा, शिल्ही, कराणा, लफाली, बुच्छैर, पलेही, कमांद, कुठेड़, कोटासेरी तथा बिशलाधार पंचायत को शामिल किया है।बंजार की लारजी, तूंग, चनौन, मंगलौर, पलाहच, थाटीबीड़, देहुरीधार, श्रीकोट, जमद, मोहनी, कनौन, शिकारीघाट, खावल और टील, निरमंड में जगातखाना, निशानी, गडेझ, कोटी, शिल्ली, बाहवा, सराहन, कुशवा, निथर, कुल्लू खंड में जिया, कलैहली, नरैश, दलाशणी, जल्लूग्रां, खोखन, जां, भूलंग, बशौना, बड़ाभुइन, रोट, शिल्हीराजगिरी, भ्रैण, तलपीणी, शिलानाल, पीणी, हाट, पीज, छलाल, बाराहार, जिंदौड, बराधा, गड़सा, परगानू, भलाण-दो, बुआई, चौपाड़सा, देवगढ़गोही, नग्गर खंड में बंदल, सोयल-दो, पनगां, बैंची, पुईद, रुमसू, चतानी, गाहर, राउगी, सलिगचा, नग्गर, गोजरा, कराडसृ, सोयल, मलाणा, चौकीडोभी, रायसन तथा बुरूआ तथा आनी खंड की मुहान, दलाश्, बखनाओ, ब्यूंगल, पोखरी, टकरासी, कराड़, जाबन, डिंगीधार, बिनन, बैहना, कुंगश और लगौटी पंचायत अनारक्षित रहेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *