कुल्लू से होशियारपुर जा रही HRTC बस के कंडक्टर से 2.40 लाख नकद बरामद 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

 हमीरपुर। सदर थाना हमीरपुर की फ्लाइंग स्कवायड टीम ने हिमाचल पथ परिवहन निगम के कंडक्टर से दो लाख 40 हजार रुपए की राशि बरामद की है। पुलिस ने पकड़ी गई राशि को कब्जे में ले लिया है। कंडक्टर फ्लाइंग स्कवायड टीम के समक्ष इस राशि से जुड़े कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया।

एसपी हमीरपुर डा. आकृति शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है यह राशि कहां से लाई गई है और किसके पास पहुंचाई जानी थी। जानकारी के मुताबिक हमीरपुर सदर थाना की फ्लाइंग स्कवायड टीम को 25 अक्तूबर मध्यरात्रि के बाद गुप्त सूचना मिली थी कि कुल्लू से होशियारपुर जा रही एचआरटीसी की बस में गलत तरीके से कुछ धनराशि ले जाई जा रही है। जैसे ही बस हमीरपुर पहुंची तो फ्लाइंग स्कवायड टीम ने बस में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान बस कंडक्टर के पास दो लाख 40 हजार रुपए बरामद हुए जिनके किसी भी तरह के वैध कागजात कंडक्टर के पास नहीं थे। बस कंडक्टर जिला मंडी की सरकाघाट तहसील के नागला का बताया जा रहा है। पुलिस ने बरामद धनराशि को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने हमीरपुर की जनता से अपील की है कि चुनावों के दौरान अकसर इस तरह से अवैध तरीके से पैसों की मूवमेंट होती है। यदि किसी को भी ऐसी कोई सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें और लोकतंत्र के इस पर्व को निर्भिक होकर मनाएं।

ये भी पढ़ें:- हिमाचल चुनाव: 5 नवंबर को चुनावी हुंकार भरेंगे पीएम मोदी, सोलन में करेंगे जनसभा

 आबकारी एवं कराधान विभाग ने बाहरी राज्यों में भारी मात्रा में खरीदे जा रहे शराब की खेप, मोबाइल फोन, इंडक्शन चूल्हे और मोबाइल रिचार्ज पर भी निगरानी शुरू कर दी है। साथ ही इसकी जानकारी आबकारी एवं कराधान विभाग को देने की बात कही है। उधर, आबकारी एवं कराधान विभाग के अतिरिक्त राज्य आयुक्त राजीव डोगरा ने बताया कि पड़ोसी राज्यों के साथ बैठकों का फायदा विधानसभा चुनाव में मिला है। कांगड़ा और सिरमौर जिला में शराब की बड़ी खेप बरामद करने में पड़ोसी राज्यों के इनपुट मददगार साबित हुए हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक हिमाचल में किसी भी तरह के उपहार दाखिल नहीं हुए हैं। विभाग की टीमें 24 घंटे निगरानी कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *