आवाज़-ए-हिमाचल
4 दिसम्बर : हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की लगघाटी के समालग गांव में खड्ड किनारे व्यक्ति की लाश मिली है। परिजनों ने व्यक्ति की हत्या करने का शक जाहिर किया है। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक शव का अंतिम संस्कार ना करने को अड़ गए हैं। बता दें कि रामलाल 44 निवासी समालग डुगीलग घर से भेड़-बकरियों को चराने के लिए गोरूडुग थाच गया था। वह सुबह 8 बजे घर निकला था। जब शाम को वह घर नहीं पहुंचा तो पत्नी उसे गोरूडुग में ढूंढने गई। वहीं पर उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद लोगों ने समालग गांव में खड्ड किनारे राम लाल की लाश पड़ी देखी। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू भेजा। भाई डागे राम ने बताया कि उनका छोटा भाई राम लाल सुबह भेड़-बकरियां चराने गया था। शाम तक घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने ढूढंने की कोशिश की तो खड्ड किनारे शव मिला। उसके बाद पुलिस को सूचना दी। उन्होंने कहा कि जिस जगह पर राम लाल को नहीं जाना था, वहां पर खड्ड किनारे शव मिला है। उन्होंने कहा कि सिर पर गहरी चोट के निशान थे। उन्होंने शक जताया कि किसी ने राम लाल का मर्डर किया है। ऐसे में पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया है, लेकिन जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आएगी तब तक हम शव को संस्कार के लिए नहीं ले
जाएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में गहनता से छानबीन करें। डीएसपी हेडक्वार्टर प्रियांक गुप्ता ने बताया कि एसएचओ सदर थाना कुल्लू ने स्पॉट में जाकर निरीक्षण किया, जिसमें पाया कि राम लाल की पहाड़ से गिरने से मौत हो हुई है।एएसपी कुल्लू ने भी स्पॉट पर निरीक्षण किया, जिसमें भी व्यक्ति की ढांक से गिरने मौत प्रतीत हो रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाया है, जिसके बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है। पुलिस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई अमल में लाएगी।