आवाज़ ए हिमाचल
कुल्लू, 24 मार्च। जिला कुल्लू पुलिस ने नशा तस्करी करने पर शिकंजा कसते हुए बुधवार रात को पुलिस की एसआइयू टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक युवक से 2 किलो 109 ग्राम चरस बरामद की है।
आरोपी की पहचान 19 वर्षीय जय सूर्या उर्फ बाबी निवासी गरुली डाकघर तुंग तहसील बंजार जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
एसआइयू टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बंजार के तुंग पुल में बरनागी के पास चरस की बड़ी तस्करी हो रही है। इसी आधार पर टीम ने योजनाबद्ध तरीके से क्षेत्र के आसपास नाकाबंदी की। इस दौरान युवक को आता देख पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका। पुलिस को देख युवक घबरा गया और शक के आधार पर युवक की तलाशी ली। तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से दो किलो 109 ग्राम चरस बरामद हुई। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने की है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया नशा तस्करी करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। चरस की खेप कहां से लाई और कहां ले जाई जा रही थी। इसकी छानबीन की जा रही है।उन्होंने बताया बंजार थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।