आवाज़ ए हिमाचल
कुल्लू, 31 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की ग्राम पंचायत हलाण-2 के गांव मरजां में आग लगने से ढाई मंजिला मकान के 9 कमरे पूरी तरह से जलकर राख हो गए। आग लगने से तीन परिवारों का संयुक्त मकान जल गया और वे बेघर हो गए।
सोमवार सुबह करीब सात बजे मकान में आग लगी। आग लगने के समय परिवार का कोई भी सदस्य घर में मौजूद नहीं था। मकान से जब धुआं व आग की लपटें निकलती दिखाई दीं। इसके उपरांत ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। ग्रामीणों की तमाम कोशिशें नाकाफी साबित हुई। हालांकि दमकल विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर मकान को आग से बचाने के लिए पसीना बहाया, लेकिन लकड़ी का मकान होने के कारण काबू नहीं पाया जा सका। परिवार के सदस्य घर पर न होने के कारण कुछ भी सामान नहीं बचा सके।
दमकल विभाग के पतलीकूहल प्रभारी छापे राम ने कहा कि हलाण-2 पंचायत के गांव मरजां में काष्ठकुणी शैली का ढाई मंजिला मकान जला है। मकान में संयुक्त रूप से पार्वती देवी, श्याम लाल और सुरेश का परिवार रहता था। अग्निकांड की इस घटना में 15 लाख का नुकसान हुआ है।