कुल्लू में 40 ग्राम चिट्टे सहित तीन तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

कुल्लू। कुल्लू जिला पुलिस ने पंजाब के युवक सहित तीन को 40 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार जिला थाना के अंतर्गत आने वाली जरी चौकी की पुलिस टीम ने चौकी के समीप डूँखरा में नाकाबंदी की थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल (HP 34C 2080) की शक के आधार पर चैकिंग की गई। तलाशी लेने पर बाइक सवार तीन युवकों से 40 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

एसपी क़ुल्लू साक्षी वर्मा के अनुसार आरोपियों की पहचान सतपाल सिंह (34) पुत्र इकबाल सिंह निवासी गांव व डाकघर ज़री तहसील भुंतर, जसप्रीत सिंह (22) पुत्र स्वर्गीय सुखविन्द्र सिंह निवासी गांव बुलेवाला डाकघर ऊधनोबाल तहसील बालाचौर ज़िला एसबीएस (SBS) नगर पंजाब व गुरपाल सिंह (27) पुत्र इकबाल सिंह निवासी गांव व डाकघर ज़री तहसील भुन्तर ज़िला क़ुल्लू के रूप में हुई है। तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनो को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर लेने की अर्जी लगाई है, ताकि इस बात का पता चल सके कि वह चिट्टा कहां से लाए थे और उनके तार किन-किन नशा तस्करों से जुड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *