आवाज़ ए हिमाचल
कुल्लू। जिला कुल्लू के तहत आते हूरला वन विभाग की बीट में 41 देवदार के पेड़ों का अवैध रूप से कटान होने का मामला सामने आया है। अवैध कटान की सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं और इस कटान में कौन-कौन लोग शामिल हैं, उसका पता लगाने के लिए विभाग ने कुल्लू पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाई गई है। गत दिनों पार्वती वन मंडल के डीएफओ प्रवीण ठाकुर की अगवाई में हुरला वन बीट का निरीक्षण किया गया था, जहां पर टीम ने पाया कि यहां पर अवैध रूप से 41 देवदार के पेड़ काटे गए हैं। ऐसे में अवैध कटान की सूचना मिलते ही वन विभाग हरकत में आया और उन्होंने जांच कार्य शुरू कर दिया। वन विभाग के डीएफओ प्रवीण ठाकुर की अध्यक्षता में जब टीम ने जंगल का दौरा किया तो पता चला कि अवैध कटान गत छह माह से एक साल के बीच हुआ है।
वहीं इन पेड़ों को काटने के बाद स्लीपर और कडिय़ा भी जंगल में ही तैयार कीं और कुछ स्लीपर और कडिय़ों को झाडिय़ों और चट्टानों के नीचे छिपा कर रखा था। ऐसे में जंगल से 979 स्लीपर और कडिय़ा बरामद की हैं। वहीं बाजार में इस लकड़ी की कीमत 85 लाख रुपए से अधिक की आंकी गई है। डीएफओ प्रवीण ठाकुर का कहना है कि इस मामले में जांच जारी है और अवैध कटान करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।