आवाज़ ए हिमाचल
सवित्री ठाकुर,कुल्लू
11 नवंबर।कुल्लू पुलिस ने एक और ऑनलाईन ठगी के मामले को सुलझाने में सफलता हासिल की है।पुलिस ने इस बार ऑनलाईन ठगी के एक मामले में झारखंड से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस इन तीनों को कुल्लू ले आई है।


पुलिस ने इस मामले में छानबीन करने के लिए एक विशेष जांच टीम गठित की थी तथा टीम ने अब इस मामले में तीन लोगों को झारखंड में गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस की विशेष टीम ने 27 वर्षीय फारूख ज़ारा सपुत्र स्व. दुखान ज़ारा रानीतार ज़मताड़ा झारखंड, 37 वर्षीय मोहिद ज़ारा पुत्र काशीम ज़ारारानीतार ज़मताड़ा झारखंड और 23 वर्षीय साजिद अंसारी पुत्र मासूद अंसरी ज़मताडा झारखंड निवासी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि तीनों को झारखंड के जमताड़ा जिला से ही गिरफ्तार किया है।
