आवाज़ ए हिमाचल
21 सितम्बर । कुल्लू में भारी बारिश दर्ज की गई है। कुल्लू-मनाली में सोमवार देर रात से बारिश हो रही है। मनाली के बुरुआ गांव के नाले में भारी बारिश से बाढ़ आ गई। इससे सेब के बगीचों को नुकसान पहुंचा है। वहीं लोगों के घरों में मलबा आ गया है। बीती रात नाले में आई बाढ़ से अफरातफरी मच गई। मनाली के पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी से घाटी के मौसम में ठंडक बढ़ गई है। कुल्लू के बुरुआ गांव में नाले में बाढ़ आने से सेब के बगीचों को भारी नुकसान हुआ है।
क्षेत्रों में झमाझम बारिश जारी है। भूस्खलन से छोटी-बड़ी दर्जनों सड़कें बंद हो गई हैं। खराब मौसम की वजह से सूबे में पानी और बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है। यही नहीं नाले में आई बाढ़ का पानी गांव की तरफ मुड़ गया। बड़े पत्थरों और मलबे के चलते फसलों को भी नुक्सान हुआ है ।