आवाज़ ए हिमाचल
12 अगस्त । कुल्लू जिला की सबसे बड़ी भुंतर सब्जी मंडी में फल-सब्जियों के वेस्ट से कुकिंग-गैस व खाद बनेगी। एपीएमसी कुल्लू ने सब्जी मंडी भुंतर में फल सब्जियों के कचरे की प्रोसेसिंग के लिए एक जैविक कचरा प्रोसेसिंग बायो-मैकेनिकल प्लांट स्थापित किया है।
मशीन की क्षमता प्रति दिन एक टन ऑर्गेनिक कचरे से गैस व खाद बनाने की है। यहां पैदा होने वाले कुकिंग गैस सब्जी मंडी के करीब एक दर्जन ढाबा संचालकों को सस्ते दामों पर दी जाएगी। एजेंसी जल्द ही इसके लिए पाइपलाइन बिछा देगी