आवाज़ ए हिमाचल
06 अगस्त । हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला मुख्यालय स्थित नेहरू पार्क में शहीदों को सम्मान देने के लिए शहीद स्मारक बनाया जाएगा। जिला प्रशासन ने जगह चिह्नित कर ली है। इसके लिए तेजी से प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुल्लू में खराहल घाटी के जनप्रतिनिधियों शहीद के परिजनों के धरना-प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है। नगर परिषद को जिला प्रशासन ने पत्र लिखा है।
इसमें नेहरू पार्क में शहीद स्मारक बनाने के लिए एनओसी मांगी गई है। एनओसी मिलते ही शहीद पार्क का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। इन्हें सम्मान देने के लिए कई बार शहीद स्मारक बनाने की मांग उठाई गई। एक साल से शहीद बालकृष्ण के परिजन भी गुहार लगाते रहे।
परन्तु किसी ने इसकी कोई सुनवाई नहीं की अंत में उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ा तत्पश्चात उनकी मांग को पूरा किया गया । उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि प्रशासन ने कुल्लू में शहीद स्मारक बनाने के लिए जगह चिह्नित कर ली है। नगर परिषद से एनओसी मिलने का इंतजार है। इसके बाद शहीद स्मारक का निर्माण किया जाएगा।