आवाज ए हिमाचल
04 सितंबर।जिला कुल्लू में भूस्खलनों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। तीन दिन के भीतर चौथी घटना गुरुवार सुबह सामने आई, जब करीब 7:30 बजे इनर अखाड़ा बाजार में भारी भूस्खलन हुआ। चट्टानों और मलबे की चपेट में आने से दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।फिलहाल छह लोग मलबे में दबे हुए हैं, जिनमें एक महिला और पांच कश्मीरी मजदूर शामिल हैं। बुधवार को हुई भूस्खलन की घटना में दबे दोनों शव भी अभी तक बाहर नहीं निकाले जा सके हैं। राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर जुटी हुई है।एडीसी कुल्लू अश्विनी कुमार और एसडीएम निशांत कुमार ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और रेस्क्यू अभियान की निगरानी की।
मानसून का कहर – भारी नुकसान का आंकड़ा
प्रदेश में जारी बरसात और प्राकृतिक आपदाओं के कारण अब तक भारी जन-धन का नुकसान हुआ है। सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, 20 जून से 3 सितंबर तक 343 लोगों की मौत हुई है,398 लोग घायल हुए हैं।,43 लोग अभी भी लापता हैं।केवल सड़क हादसों में ही 160 लोगों ने जान गंवाई है।कुल मिलाकर 3,69,041.76 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।5,319 घर-दुकानें क्षतिग्रस्त हुईं,4,244 गोशालाएं ढह गईं,1,908 पालतू पशुओं की मौत हो चुकी है।
सोलन के धर्मपुर में भी भूस्खलन का खतरा है।इसी बीच सोलन जिले के धर्मपुर में भी भारी बारिश के बाद बठोल गांव में भूस्खलन हुआ। तीन मकानों में दरारें आ गईं, जिसके चलते प्रशासन ने एहतियातन घर खाली करवाए। यहां लगातार भूमि कटाव हो रहा है, जिससे पूरे गांव पर खतरा मंडरा रहा है। किसानों के खेतों में गहरी दरारें पड़ गई हैं।धर्मपुर पंचायत के उप प्रधान अजय गरचा ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया।