आवाज ए हिमाचल
30 जून। कुल्लू के बजौरा के पास एक ढाई मंजिल मकान के सात कमरें जलकर राख हो गए। मंगलवार रात को लगी आग से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। सौ साल पुराने इस पुश्तैनी घर के जलने से करीब 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बजौरा के एक मकान में भरत वैद्य निवासी बजौरा अपनी पत्नी रैना वैद्य के साथ कमरे में सोए थे। इस दौरान रात करीब ढाई बजे उन्हें कुछ जलने की बदबू आई।
जिसके बाद उन्होंने देखा कि साथ वाले कमरे में आग लगी थी। देखते ही देखते रसोई में रखे तीन सिलेंडर में से दो ब्लास्ट हो गए। इसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया। दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। अग्निशमन विभाग में सब फायर ऑफिसर दुर्गा सिंह ने कहा कि आग से 50 लाख की संपत्ति को बचाया गया है। उन्होंने कहा कि 25 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है।