कुल्लू में गणतंत्र दिवस समारोह पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने फहराया ध्वज

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

26 जनवरी।कुल्लू में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह ढालपुर मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने ध्वजारोहण किया तथा भव्य परेड की सलामी ली।इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कौशल विकास योजना के तहत कुल्लू जिले में अब तक 2691 लाभार्थियों को 1 करोड़ 78 लाख रुपए की राशि भत्तों के रूप में प्रदान की गई । कुल्लू जिले में बेरोजगार भत्ता योजना के तहत 1809 लाभार्थियों को 1 करोड़ 95 लाख की राशि वितरित की गई।

नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नशा उन्मूलन के लिए 1.5 लाख रुपये, मुख्यमंत्री युवा खेल प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत युवा खिलाडियों के लिए 15 लाख व्यय किए गए।उन्होंने कहा कि जिले में हिमकेयर योजना के तहत 36,051 लाभार्थियों को 38 करोड़ 26 लाख रुपए की राशि का लाभ, आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में 27,208 लाभार्थियों को 29 करोड़ 35 लाख रुपए की राशि का लाभ, कुल्लू जिले में एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत इस वित्त वर्ष में 29 लाख रुपए की राशि का प्रावधान किया गया, जिस से 122 बागवान लाभान्वित हुए हैं।उन्होंने कहा कि जिले में इस वित्त वर्ष के दौरान बागवानों को हेलनेट की खरीद पर उपदान के लिए 3 करोड़ 65 लाख रुपए का प्रावधान तथा टिलर व स्प्रेयर आदि की खरीद के लिए एक करोड 5 लाख रुपए की राशि, जिले के लिये 1134 कऱोड़ रुपये की विश्व बैंक पोषित हिमाचल प्रदेश उद्यान विकास योजना स्वीकृत और कृषि के विकास के लिए ट्रान्सफर ऑफ़ टेक्नोलॉजी स्कीम के तेहत 7.53 लाख रूपये व्यय किए गए। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक कृषि उत्पादकता की वृद्धि के लिए राष्ट्रीय सतत खेती मिशन के तहत 83.46 लाख रुपये, लोक निर्माण विभाग कुल्लू वृत के लिए इस वर्ष 50.06 करोड़ रूपये बजट का प्रवधान, वर्ष 2023-24 में जिला में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कुल 6 सड़कों व एक पुल की विस्तृत परियोजना विवरण की स्वीकृति, जिसमे 63.37 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान और कुल्लू में वर्ष 2024-25 में नाबार्ड के अंतर्गत 6.96 करोड़ रूपये के स्वीकृत कार्य प्रगति पर है। और वर्ष 2024-25 में 103.5 किलोमीटर सड़क नवीनीकरण किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *