आवाज़ ए हिमाचल
14 सितम्बर । कुल्लू के खराहल घाटी के काइस पंचायत की पहाड़ी पर स्थित सौर गांव में एक लकड़ी के शैड में आग लग गई है । आग के कारण लकड़ी के शैड में रखी एक ऑल्टो कार, मारुति वैन, बोलेरो जीप व मोटरसाइकिल जलकर राख हो गए हैं । इसके अलावा शेड में रखा गया राशन व बिस्तर भी आग की चपेट में आ गए है।
यह शैड 3 भाइयों का था जो संयुक्त रूप से इसका प्रयोग करते थे। बीती रात उन्हें सूचना मिली कि उनके लकड़ी के शैड में आग लग गई है। आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और उन्होंने अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया।
लेकिन थोड़ी ही देर में 4 वाहनों के साथ अन्य सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने कहा कि कुल्लू पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है घटना में करीब 30 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है।