कुल्लू: मणिकर्ण के चोज नाला में फटा बादल, महिला समेत 5 लोग लापता

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

कुल्लू, 6 जुलाई। हिमाचल प्रदेश में बारिश आफत बनी हुई है। बुधवार तड़के जिला कुल्लू के मणिकर्ण में चोज नाले में बादल फट गया, जिसके चलते एक कैपिंग साइट तबाह हो गई और 4 लोग लापता बताए जा रहे हैं। स्थानीय नाले में भयंकर बाढ़ आने के चलते एक महिला समेत 5 लोग बह गए हैं।

वहीं, कुछ घर भी पानी की चपेट में आए हैं और गांव की ओर जाने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम भी मौके की ओर रवाना हो गई है। कुल्लू के एडीएम प्रशांस सरकैक ने मामले की पुष्टि की है।

स्थानीय छलाल पंचायत के प्रधान चुनी लाल के अनुसार, बादल फटने से चोज में एक होमस्टे, कैंपिंग साइट और एक पैदल पुल बाढ़ की चपेट में आने से बह गया है। हादसे में चार लोग भी बह गए हैं। सभी लोग कामगार बताए जा रहे हैं।

वहीं, कुल्लू के अंतर्गत मणिकर्ण घाटी में बादल फटन से आई बाढ़ में मलाणा गांव के पास मलाणा पावर प्रोजेक्ट की एडिट 1 के समीप नाला में एक स्थानीय महिला शाजी देवी (34 ) पत्नी सिंगाराम निवासी साराबेहड़ मलाणा जिला कुल्लू के पानी में बहने की सूचना है।

एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि नाले में बादल फटने की सूचना मिली है और अब पुलिस व प्रशासन की टीम मौके की ओर रवाना कर दी गई है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए वे नदी व नालों के किनारे न जाएं।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने गुरुवार से 3 दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।  बुधवार सुबह शिमला, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर और कांगड़ा में आगामी 3 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सभी जिलों के प्रशासन ने लोगों को नदी-नालों के आसपास ना जाने की हिदायत दी है।

शिमला में भूस्खलन से एक बच्ची की मौत

शिमला-किन्नौर नेशनल हाइवे झाखड़ी के समीप भूस्खलन होने से ठप्प हो गया है। भूस्खलन की चपेट में दो वाहन आकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। राजधानी शिमला के ढली में आज सुबह एक गाड़ी पर पत्थर गिरने के कारण 14 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है। वहीं 2 अन्य घायल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार सुबह करीब 6 बजे ढल्ली टनल के पास पेट्रोल पंप के साथ दीवार की तरफ सड़क पर आयुर्वेदिक दवाइयां बेचने वाले हरियाणा निवासी सतपाल निवासी बटर नाल जीरकपुर पंजाब की पुत्री 14 वर्षीय करीना की भूस्खलन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई तथा आशा (16 वर्ष) व कुलविंदर (24 वर्ष) घायल अवस्था में हैं जिन्हें अस्पताल पहुंचा दिया गया है। सभी एक ही परिवार से संबंधित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *