आवाज़ ए हिमाचल
कुल्लू, 6 मई। जिला मुख्यालय से करीब 4 किलोमीटर दूर राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सेउबाग की एक छात्रा ने अपने क्वार्टर के पंखे में फंदा लगाकर जान दी। छात्रा मंडी जिले के थुनाग की रहने वाली बताई जा रही है।
परिवार के सदस्यों का इंतजार करने के बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़ा है। इस दौरान छात्रा को पंखे में लटका पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बहुतकनीकी कॉलेज सेउबाग में पढ़ाई कर रही छात्रा ने वीरवार को फंदा लगाकर जान दी। छात्रा के क्वार्टर का दरवाजा देर तक नहीं खुला। इस पर मकान मालिक ने पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने छात्रा के परिवार को सूचना देकर उनके सेउबाग पहुंचने का इंतजार किया। उनकी उपस्थिति में पुलिस ने दरवाजा को तोड़ कर अंदर गई और छात्रा को पंखे से लटका पाया।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और छानबीन कर रही है। बहुतकनीकी कॉलेज सेउबाग के प्रधानाचार्य डीआर शर्मा ने बताया कि 17 वर्षीय छात्रा इलेक्ट्रिकल द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। पढ़ाई में भी काफी अच्छी थी। थोड़ी बीमार रहती थी और मंगलवार को अस्पताल में उपचार भी लिया था।
उधर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा पुलिस मामले की जांच कर रही है। छात्रा मंडी जिला के थुनाग क्षेत्र की रहने वाली है, जो राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज सेउबाग में शिक्षा ग्रहण कर रही थी।