आवाज़ ए हिमाचल
कुल्लू। जिला कुल्लू के बंजार क्षेत्र में पुलिस ने चरस के साथ एक व्यक्ति को धर दबोचा है। पुलिस ने व्यक्ति को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई जारी रखी है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि बंजार पुलिस की टीम एनएच-305 औट-लुहरी पर गश्त पर थी। इसी बीच तरगाड़ी नामक स्थान पर एक व्यक्ति आ रहा था। पुलिस ने शक के आधार पर उसे रोका और पुलिस की पूछताछ में वह हड़बड़ा गया। पुलिस को शक हुआ और जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो उसके कब्जे से 610 ग्राम चरस बरामद की गई।
एसपी कुल्लू ने बताया कि चरस के साथ गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान लेद राम निवासी तांदी गोहर जिला मंडी के रूप में हुई है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। यह चरस व्यक्ति ने किससे खरीदी थी और आगे किसे सप्लाई की जानी थी, पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने नाकाबंदी और गश्त को बढ़ा दिया है।