आवाज ए हिमाचल
28 मई। जिला कुल्लू पुलिस ने लगातार चरस तस्करी पर शिकंजा कसा है। इसी के तहत पुलिस की एसआईयू टीम ने वीरवार देर रात को रायसन, डोभी, फोजल व नेरी में एक युवक से एक किलो 238 ग्राम चरस बरामद कर युवक को गिरफ्तार किया। युवक की पहचान 26 वर्षीय केहर सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी गांव गालंग डाकघर फोजल व जिला कुल्लू के रूप में हुई है।जानकारी के मुताबिक पुलिस की एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि डोभी, फोजल व नेरी में चरस की बड़ी तस्करी हो रही है। इसी आधार पर पुलिस ने उस मार्ग पर गश्त लगा रखी थी।
इसी दौरान नेरी की ओर से एक युवक पैदल आ रहा था, पुलिस को देखकर युवक घबरा गया और वापिस मुड गया। इस पर पुलिस को शक हुआ और युवक को पिछा किया। कुछ देर बाद पुलिस ने युवक को पकड़ा और उसके हाथ में कैरी बैग की तलाशी ली तो उसमें एक किलो 238 ग्राम चरस बरामद हुई।पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है। उधर मामले की पुष्टि करते पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि चरस कहां से लाई और कहां ले जाने की योजना थी। इसकी पूछताछ की जाएगी। चरस तस्कर को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस इस मामले में हर पहलू की जांच करेगी।