आवाज़ ए हिमाचल
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में टैक्सियों में जो जीपीएस सिस्टम लगाया गया है। उसका टैक्सी ऑपरेटर को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश सरकार इस विषय पर जल्द से जल्द निर्णय लें और इन जीपीएस सिस्टम को टैक्सियों से भी जल्द हटाया जाए। यह मांग सोमवार को कुल्लू टैक्सी यूनियन ने प्रदेश कांग्रेस सरकार के समक्ष रखी है। जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर कुल्लू टैक्सी ऑपरेटर यूनियन की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक को संबोधित करते हुए टैक्सी यूनियन के चेयरमैन कविंद्र ठाकुर ने कहा कि जीपीएस सिस्टम लगाने वाली कई कंपनियां प्रदेश से भाग चुकी है।
ऐसे में अब एक कंपनी ही जीपीएस सिस्टम लगा रही और उसके दाम भी काफी ज्यादा है। कविंद्र ठाकुर का कहना है कि जीपीएस सिस्टम न होने के चलते टैक्सी के कागजात पूरे नहीं हो पा रहे हैं, जिसका नुकसान टैक्सी आपरेट्र्स को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से परमिट को अवधि को दस से 15 साल तक करने की मांग की है।