कुल्लू के दीप लाल को यूनिवर्सल ग्लोबल एक्सिलेंस अवार्ड

Spread the love

जया प्रदा ने नवाजे हिमाचल एकता मंच के संस्थापक

आवाज़ ए हिमाचल

पतलीकूहल। हिमाचल एकता मंच के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष दीप लाल भारद्वाज को दिल्ली में यूनिवर्सल ग्लोबल एक्सिलेंस अवार्ड शो में बतौर वीआईपी गेस्ट पहुंची फिल्म स्टार व सांसद जया प्रदा के हाथों सम्मानित किया गया। हिमाचल के लिए यह गर्व का विषय है। हिमाचल से पांच लोगों को इस अवार्ड शो में बुलाया गया था। इसमें कुल्लू से दीप लाल भारद्वाज, कांगड़ा से संदीप चौधरी, पूजन भंडारी, बाबा त्रिलोक नाथ व संजीव गौतम शामिल थे। इस अवार्ड शो के आयोजक दीक्षा नेगी व कुंदन नेगी थे। बेटियां फाउंडेशन व लाइट ऑफ नेशन के सौजन्य से अवार्ड शो संपन्न हुआ।

फिल्म जगत की महान हस्तियां इस कार्यक्रम में दिखी। उत्तराखंड से पूर्व मुख्यमंत्री की धर्म पत्नी सोनिया आनंद रावत भी कार्यक्रम में शामिल रहीं। दीप लाल भारद्वाज ने बेटियां फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर ज्योत्सना जैन का लाइट ऑफ नेशन एमडी प्रांजल जैन का धन्यवाद किया कि उन्होंने उन्हें इस काबिल समझा। गौर हो कि दीप लाल भारद्वाज हिमाचल एकता मंच के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। मंच ने कलाकारों को बहुत सारे मंच प्रदान किए हैं। मंच गौसेवा, मानव सेवा, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण, रोजगार के साधन, खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम, रक्तदान शिविर, मेडिकल शिविर, अवार्ड शो न जाने कितने तरह के कार्यक्रम करते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *