कुल्लू के काइस धार में अंधड़ से गिरा पेड़,महिला की मौत,आसमानी बिजली गिरने से दो युवक झुलसे

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

ब्यूरो, कुल्लू

03 मई।हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की काइस धार में अंधड़ से गिरे पेड़ की चपेट में आई एक महिला की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। वहीं जिला कुल्लू की खराहल के काइस के लारी गांव में आसमानी बिजली गिरने से दो युवक झुलस गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल में दाखिल किया गया है। मंगलवार को मनाली और लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरने और बारिश होने से निचले इलाकों में तापमान लुढ़क गया है। इस कारण घाटी शीतलहर बढ़ गई है। पर्यटन नगरी मनाली सहित ऊझी घाटी में मंगलवार दोपहर को हुई बारिश ने किसानों और बागवानों की भूमि को तर कर दिया है।


बारिश होने से सूखे की मार झेल रहे किसानों और बागवानों को राहत मिली है। दोपहर दो बजे के बाद पर्यटन नगरी में जमकर बारिश हुई। उधर, घाटी की ऊंची चोटियों रोहतांग दर्रा, सेवन सिस्टर पीक, मनाली पीक, हामटा पीक, मकरवे, शिकरवे, बारालाचा दर्रा, तंगलंगला आदि में बर्फ के फाहे गिरने की सूचना है। लाहौल-स्पीति प्रशासन ने घाटी में हो रही बारिश को देखते हुए यात्रियों से सतर्कता बरतने की अपील है। जिलाधीश नीरज कुमार ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि घाटी में बारिश का क्रम जारी है। लिहाजा, यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह मौसम की स्थिति को देखते हुए ही यात्रा करें। अनावश्यक यात्रा करने से बचने की भी प्रशासन ने सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *