कुल्लू की लग वैली में फटा बादल

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

कुल्लू। हिमाचल में कुदरती आफत थमने का नाम नहीं ले रही है। मंडी-कुल्लू, लाहुल-स्पीति और किन्नौर में आई त्रासदी के निशान अभी मिटे भी नहीं थे कि कुल्लू में एक बार फिर अंबर ने तबाही बरपा दी है। जिला कुल्लू की लग वैली के कालंग-शालंग में बादल फटने की आशंका है, जिससे सरवरी नदी में भारी उफान आ गया है। यहाँ दो घर बहने की भी सूचना है।

नदी में आई बाढ़ से सरवरी बाजार में जहां अफरा-तफरी है, वहीं प्रशासन ने सरवरी बाजार को खाली करना शुरू कर दिया है। यही नहीं, गड़सा के राउली में भी बादल फटने से कई मकानों को नुकसान पहुंचने की सूचना है। यहां फिर से शुरू हुई बारिश से अब कुल्लू वासी सहम उठे हैं। लगातार बारिश से हो रहे नुकसान के चलते लोगों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने कहा कि सुबह लगभग सात बजे लगवैली के समालंग में बादल फटने की सूचना मिली थी। सरवरी खड्ड का पानी जरूर बढ़ा है, लेकिन खतरे वाली बात नहीं है।

adds

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *