आवाज़ ए हिमाचल
कुल्लू। मणिकर्ण घाटी के जरी में किराना स्टोर में आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई है। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने से तीन लाख 50 हजार रुपये के नुकसान का आकंलन किया गया है। दमकल विभाग के अधिकारी तुलसीराम ने बताया कि सुबह सवेरे करीब पांच बजे उन्हें सूचना मिली कि दमकल चौकी जरी से लगभग दो किलोमीटर दूर जरी बाजार में किराने की दुकान में आग लग गई। सूचना मिलते ही टीम घटनास्थल पर पहुंचकर वाटर टेंडर से हौज रील लगाकर स्थानीय लोगों की सहायता से आग को पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया था।
आग आशीष ठाकुर पुत्र ओम चंद ठाकुर गांव व डाकघर जरी तहसील जरी जिला कुल्लू के किराने के जनरल स्टोर में लगी थी। यह मकान जरी निवासी ज्ञान चंद का है। इसमें किराने की दुकान में रखा खाद्य आपूर्ति संबंधी सामान जल गया है। दुकान में आग लगने से लगभग तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इसके अलावा चुनीलाल पुत्र होतम राम गांव शांगचन डाकघर जरी जिला कुल्लू की जूते की दुकान का आंशिक नुकसान हुआ है। इसमें लगभग 50 हज़ार रुपये का नुकसान का अनुकान लगाया गया है। आग लगने से कुल तीन लाख 50 रुपये का अनुमानित नुकसान आंका गया है। जबकि दमकल विभाग ने आग लगने से लगभग एक करोड़ रुपये की संपत्ति को बचाया है। जिसमें उक्त मकान मालिक ज्ञान चंद का दो मंजिला मकान तथा साथ लगता दाईं तरफ चार मंजिला मकान तथा बाई तरफ तीन मंजिला मकान शामिल है।