आवाज़ ए हिमाचल
कुल्लू। हिमाचल के जिला कुल्लू की पार्वती घाटी के पर्यटन स्थल कसोल में एक पर्यटक की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस को पर्यटक युवक का शव ग्राहण नाले में पड़ा मिला। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर कई साक्ष्यों को अपने कब्जे में लिया गया है। पर्यटक की हुई मौत से पूरी मणिकर्ण घाटी में सनसली फैल गई।
जानकारी के अनुसार वार्ड सदस्य योग राज ने बुधवार सुबह करीब 10.15 बजे पुलिस चौकी मणिकर्ण को इसकी सूचना दी गई। बताया कि वह अपनी गाड़ी को नागोड सड़क के किनारे पार्क करके शौच के लिए ग्राहण नाला के किनारे आया तो नाले के पास एक पत्थर के ऊपर खून पड़ा हुआ था साथ में मोबाईल फोन, घड़ी और देवदार के पेड़ों के बीच एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई थी। जिसके बाद मणिकर्ण पुलिस चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक अनिरुद्ध सिंह अपनी पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और वारदात की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा और उपाधीक्षक राजेश कुमार कुल्लू से घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया।
इसके बाद मंडी से फोरेंसिक टीम भी पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास मौजूद सभी साक्ष्यों को एकत्रित किया गया। इस दौरान घटना स्थल पर मृतक का आधार कार्ड बरामद हुआ, जिसमें मृतक का नाम सोनू कुमार (27) पुत्र रवि कुमार निवासी-54 बेनसन टाउन क्रॉस बेंगलुरू कर्नाटक के रूप में हुई है। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कुछ दिन पहले कसोल में दो गुटों में झगड़ा हुआ था, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। एसएसपी कुल्लू गुरूदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस ने हत्या की धारा 302 के तहत केस पंजीकृत किया है। हत्या में शामिल अज्ञात लोगों का पता लगाने के लिए खोजी कुते को मौका पर बुलाने के लिए शिमला पत्राचार किया गया है।