आवाज़ ए हिमाचल
आनी। कुल्लू से आनी की ओर पर्यटकों को लेकर आ रही एक टैम्पो ट्रैवलर वाहन खनाग के समीप सड़क में ही पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में वाहन सवार 10 लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खनाग लाया गया, जबकि गम्भीर रूप से घायल ट्रैवलर चालक को निजी वाहन में सिविल अस्पताल आनी ले जाया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही सिविल अस्पताल आनी से 108 एम्बुलैंस सेवा और पुलिस भी मौके पहुंच चुकी थीं। खनाग पंचायत के पूर्व उपप्रधान बुद्धि सिंह राणा ने बताया कि उक्त वाहन खनाग के धारा मोड़ से कण्डुगाड़ वाले सम्पर्क मार्ग की ओर कुछ दूर उतराई में जा रहा थी तो अचानक ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया, जिस पर चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए वाहन को पहाड़ी से टकरा दिया। इसके चलते वाहन सड़क में ही पलट गया। यदि वाहन सड़क से नीचे लुढ़कता या कुछ दूर आगे जाकर यह दुर्घटना होती तो जानमाल का काफी नुक्सान हो सकता था। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसों के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।